सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की तस्वीर आई सामने, सभी सुरक्षित

Spread the love

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी बीच सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में सभी श्रमिक सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका से लाई गई औगर मशीन से एस्केप टनल बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दिया गया है। बता दें कि मशीन में कुछ खराबी आने के बाद कार्य को रोक दिया गया था। दिल्ली से आई मैकेनिकल टीम ने मशीन की मरम्मत की। आज मशीन को पुनः: संचालित किया जाएगा।

बता दें कि भूस्खलन के बाद इकट्ठा मलबे में छह पाइप डालने के बाद मजदूरों को आज पहली बार सॉलिड फूड भी भेजा जा सका। पाइप के माध्यम से ही कैमरा भी भेजा गया है। जिसके जरिए सुरंग के अंदर की तस्वीर सामने आई। अंदर फंसे श्रमिकों ने अधिकारियों से बात भी की। अधिकारियों ने उनका हाल-चाल जाना और जल्द ही बाहर निकालने का आश्वासन दिया।  


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *