यूपी के लखनऊ में अग्नीवीर भर्ती रैली आज से शुरू हो गई है। यह रैली 22 नवंबर तक चलेगी। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल पदों के लिए भर्ती की जाएगी। रैली में 13 जिलों में कुल 11 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। वहीं, महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती 27 व 28 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जनपदों से करीब 11 हजार अभ्यर्थी, अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। यह सभी अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण में हिस्सा ले सकते हैं। जबकि महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूके और यूपी के लिए भर्ती रैली 27 और 28 नवंबर को लखनऊ में कराई जाएगी। इसके लिए यूपी और उत्तराखंड से डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुई हैं।
आगरा में 4 सितंबर से शुरू होगी भर्ती
शांतनु सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले जनपदों में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन(10वीं और 8वीं पास) पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगी। लिखित परीक्षा में 12,600 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो रैली में शामिल हो सकते हैं।
अमेठी में भर्ती 19 नवंबर से
शांतनु के अनुसार आगरा में भर्ती 19 नवंबर को शुरू होगी, जो 27 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए लिखित परीक्षा में 9850 से अधिक सफल हुए हैं, जो रैली में शामिल हो सकते हैं।
वाराणसी में भर्ती रैली 2 जनवरी से
भर्ती कार्यालय वाराणसी के अंतर्गत भर्ती रैली दो जनवरी से शुरू होगी। 12 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। भर्ती कार्यालय वाराणसी के लिए आने वाले जनपदों के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
जिलों में भर्ती रैली का शेड्यूल
16 नवम्बर
औरैया- बिधुना, औरैया, अजितमल
चित्रकूट- कर्वी, मऊ
कन्नौज- छिबरामऊ
17 नवम्बर
कन्नौज- तिरवा, हासेरन, कन्नौज
चित्रकूट- मानिकपुर, राजापुर
बांदा- बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी, पैलानी
महोबा- कुलपहाड़, चरखारी, महोबा
हमीरपुर- राठ, सरिला, मौदहा, हमीरपुर
बाराबंकी- फतेहपुर
18 नवम्बर
बाराबंकी- रामनगर, नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़
गोंडा- गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर, तराबगंज
19 नवम्बर
कानपुर देहात- रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगिनीपुर, सिकंदरा, मैथा
उन्नाव- पुरवा
20 नवम्बर
उन्नाव- सफीपुर, उन्नाव, हसनगंज, बीघापुर, बांगरमऊ
कानपुर नगर- घाटमपुर, बिल्हौर
21 नवम्बर
कानपुर नगर- कानपुर, नरवल
फतेहपुर- खागा
22 नवम्बर
फतेहपुर- बिंदकी, फतेहपुर
लखनऊ- मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज, सरोजनी नगर
यह भी पढ़े :Bihar में Uttrakhand Police की ताबड़तोड़ दबिश ,बदमाशों को फंडिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार