दिल को जकझोर देने वाला मामला सामने आया है । पहले कुकर्म के दंश और फिर पंचों की धमकी ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को बेजार कर दिया। शराब के नशे में धुत तीन आरोपियों ने वृद्ध को बंधक बनाकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में इंसाफ करने बैठी पंचायत में शामिल पंचों ने पीड़ित को फटकार लगाकर दोषियों का ही साथ दिया। परेशान पीड़ित ने अब पुलिस स्तर पर न्याय की गुहार लगाई है।
बिजनौर में स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार रात अपने घेर में सो रहा था। इसी दौरान रात करीब दो बजे शराब के नशे में धुत गांव निवासी तीन युवक उसे उठाकर गांव से बाहर एक बाग में ले गए। आरोप है कि यहां तीनों युवकों ने वृद्ध के साथ कुकर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर सुबह के समय पीड़ित ने घटना की जानकारी देकर ग्रामीणों को आपबीती बताई।
इसके बाद आनन-फानन गांव की ही धर्मशाला में इंसाफ करने के लिए पंचायत बैठा दी गई। पीड़ित वृद्ध और आरोपियों को भी पंचायत में बुलाया गया। आरोप है कि यहां भी आरोपियों ने भरी पंचायत में पीड़ित को धमकाया। पंचों ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
परेशान पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और न्याय की गुहार लगाई। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही।