Delhi: दिल्ली NCR में आज और भी वायु प्रदूषण से परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंचा गया है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा चुका है. दिल्ली में ओवर ऑल AQI 343 दर्ज किया गया है. आंनद विहार 412, मुंडका 420, रोहिणी 394 AQI, नेहरू नगर 365, वजीरपुर 383, बवाना में AQI 401, दिल्ली के पंजाबी बाग 416 AQI दर्ज किया गया है. नोएडा में 222 गाजियाबाद में AQI 247 दर्ज किया है. और मेरठ में AQI का स्तर 205 दर्ज किया गया है.
बता दें कि नोएडा में त्योहारों से पहले ही NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ जा रहा . नोएडा में आज AQI 397 दर्ज किया गया है. प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 25 लाख का जुर्माना लगाया है. निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी पाए जाने पर जुर्माना लगा है. नोएडा प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण विभाग मॉनिटरिंगन कर रहा है. ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गया है. नोएडा का सेक्टर 125, सेक्टर 62 सबसे ज्यादा प्रदूषित. ग्रेटर नोएडा एक महीने में 10 बार देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा है.