नैनीताल: में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं। पौड़ी गढ़वाल के जिला जज आशीष नैथानी अब हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल होंगे। जबकि रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रयाग बनाया गया है।
रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से जारी सूची के अनुसार अल्मोड़ा के जिला जज कौशल किशोर शुक्ला को हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है। अब तक यह चार्ज रजिस्ट्रार जनरल के पास था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रयाग शशांक पांडे को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा बनाया गया है।
इनको मिली नई जिम्मेदारी
एडीजे प्रथम नैनीताल अजय चौधरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी गढ़वाल, विकास नगर के एडीजे राहुल गर्ग को एडीजे नैनीताल, हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल को परिवार न्यायाधीश अल्मोड़ा बनाया गया है। द्वितीय एडीजे नैनीताल प्रीतू शर्मा को एडीजे विकास नगर तथा अल्मोड़ा की परिवार न्यायाधीश पारुल गैरोला को अल्मोड़ा में एडीजे के रिक्त पद पर भेजा गया है।