उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर मे एक बैंक का मैनेजर नशे में रिकवरी करने पहुंचा तो बखेड़ा हो गया। लोगों ने उसे घेर लिया और हंगामा खड़ा कर दिया। इससे नशे में धुत मैनेजर दहशत में आ गया और पैंट में ही शौच कर दी। बाद में पुलिस मैनेजर को चौकी ले गई। घटना दो दिन पुरानी है, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
साल 2013-14 में तीनपानी निवासी प्रापर्टी डीलर सुमित रावत ने भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एक निजी बैंक से 1.50 करोड़ का लोन लिया था, जो उन्होंने लौटा दिया था। बाद में उन्होंने फिर लोन के लिए अर्जी दी तो उनका रिकार्ड देखकर सही बैंक ने उन्हें फिर से एक करोड़ का लोन दे दिया।
पुलिस के अनुसार,कोरोना काल में काम ठप हो गया और प्रापर्टी डीलर किश्त नहीं दे पाए। इस पर बैंक ने डीएम के वहां कार्रवाई की अर्जी लगाई थी। बाद में बैंक ने सुमित के घर नोटिस चस्पा किया था।
बैंक अधिकारियों व सुमित की आपसी सुलह हुई और रुपये देने की बात हुई। शुक्रवार को बैंक मैनेजर नशे की हालत में तीन-चार कर्मचारियों के साथ सुमित के घर पहुंच गया। स्वजन का आरोप है कि सुमित घर में नहीं थे।
इसके बाद भी मैनेजर ने रुपये मांगते हुए महिलाओं से अभद्रता कर दी। हंगामा बढ़ा तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
हद तो तब हो गई, जब लोगों की भीड़ जुटते ही हाफ जींस पैंट पहने मैनेजर ने पैंट में ही शौच कर दी। मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब कांबोज ने बताया कि हंगामे की सूचना डायल 112 पर मिली थी। वह मौके पर पहुंचे और मैनेजर को चौकी लाया गया। बाद में चालान कर उसे छोड़ दिया गया।