Rudrapur :लोहपुरुष पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आवास विकास स्थित उनकी मूर्ति प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि साढे 550 से अधिक रियासतों का विलय सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के साथ किया था जब देश आजाद हुआ तो सभी लोग सरदार बल्लभ भाई पटेल को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते थे लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतों ने उन्हें देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए विकास शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के अंदर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की बनाई है .
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन का अनुसरण करना चाहिए विकास शर्मा ने कहा कि जल्दी ही रुद्रपुर के अंदर एक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के नाम से द्वार और एक बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएगी।
इस दौरान भाजपा नेता नरेश उप्रेती पार्षद राजेश जगा दर्शन लाल अरोड़ा केपी गंगवार आदि लोग उपस्थित थे।