नई दिल्ली:केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने देश की जानी मानी 20 आईएएस कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसा है। CCPA ने तीन कोचिंग सेंटरों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं अन्य को नोटिस जारी किया है। आईएएस की पढ़ाई कराने वाले 20 कोचिंग सेंटरों पर IAS टॉपर्स की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के साथ ही भ्रामक सूचनाओं का आरोप है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पढ़ाई कराने वाले 20 कोचिंग सेंटर की अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए जांच कर रहा है।
संस्थानों पर टॉपर्स की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल का आरोप है। कोचिंग संस्थान जान बूझकर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाकर अपने छात्र के समान रैंक धारक का दावा करते हैं। सफल उम्मीदवार ने विभिन्न विषयों और प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा के लिए कई संस्थानों में कोचिंग ली होती है। ये संस्थान स्पष्ट रूप से यह नहीं बताते हैं कि वे छात्र संस्थान में किन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे थे। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) का कहना भारत में कोचिंग उद्योग का मौजूदा राजस्व लगभग 58,088 करोड़ रुपये है। लगभग दो लाख छात्र सालाना राजस्थान के कोटा में जाते हैं, जबकि दिल्ली को अक्सर यूपीएससी-सीएसई कोचिंग का केंद्र माना जाता है