बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय कर लिया गया है। धाम के कपाट 14 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:45 बजे बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को बंद किए जाएंगे। कपाट बंद करने के मुहूर्त अभी तय नहीं हुए हैं।
वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त विजयादशमी पर्व पर 24 अक्टूबर तय होंगे।
गंगोत्री धाम के कपाट अब होंगे बंद
शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर रविवार को गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर बंद किए जाते हैं।
15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट
वहीं, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ के कपाट भी इसी दिन बंद होंगे। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Navratri 2023 4th Day Kushmanda Devi Puja:रोग-दोष दूर करती है मां कुष्मांडा