शांतिकुंज पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूजा कर लिया मां गंगा का आशीर्वाद

Spread the love

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचे।

यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। साथ ही वेदमंत्रों और शंख ध्वनि के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक किया। वहीं, विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सीएम शिवराज को नटराज अवॉर्ड से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है।

वर्तमान समय में भारतीय समाज में नारियों की स्थिति में वास्तव में परिवर्तन देखने को मिला है। आज बेटियां अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रही हैं। 

Rishikesh News Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Visited Parmarth Niketan with Wife and Do Ganga Puja

हरिद्वार पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान 

इसके बाद सीएम चौहान हरिद्वार पहुंचे और शांतिकुंज में डॉक्टर चिन्मय पंड्या से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने शांतिकुंज में बनी समाधि पर पुष्प चढ़ाए। 

चुनाव की घोषणा होते ही आता हूं देवभूमि 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों की प्रशंसा की। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *