प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है। इस दौरे में पीएम मोदी जहां पिथौरागढ़ स्थित पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे तो वहीं अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी करेंगे।
ये है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
12 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे। यहां पीएम पार्वती कुंड में करेंगे पूजा और दर्शन करेंगे। पीएम पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लेंगे। इसके बाद सुबह 9:30 बजे पीएम पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे। गुंजी में स्थानीय लोगों से बात करेंगे। गुंजी में ही कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी में शामिल होंगे। भारत-चीन सीमा पर पीएम मोदी ITBP के जवानों से भी मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पीएम अल्मोड़ा पहुचेंगे। पीएम मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करेंगे। करीब एक घंटा जागेश्वर में रुकने के बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे
पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। पीएम 4200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ साथ एक बड़ी रैली भी करेंगे।