आ गया UPSC-2024 का कैलेंडर , देख कब है परीक्षा की तारीख…

Spread the love

UPSC संघ लोक सेवा आयोग  ने साल 2024 में होने वाली अलग-अलग परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है | यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर कैलेंडर जारी किया है| जो उम्मीदवार  UPSC  सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अगले साल एग्जाम देने की सोच रहे हैं तो उनके लिए प्री परीक्षा की तारीखों घोषणा हो चुकी है|

 जारी कैलेंडर के मुताबिक

सिविल सर्विस परीक्षा और आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) का आयोजन 26 मई 2024 सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा की तारीख 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी,

 ये परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. वहीं भारतीय वन सेवा (मेन्स) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा|

यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 13 जनवरी, 24 फरवरी, नौ मार्च, छह जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तारीख के रूप में रखा गया है. अगर कोई परीक्षा कैंसल होती है तो वह रिजर्व तारीख वाले दिन होगी| UPSC द्वारा जारी कैलेंडर में जारी तारीखों में हालातों के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है, इस साल यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 की 15-24 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. इंटरव्यू के बाद अब रिजल्ट जारी किया जाएगा. प्री परीक्षा के नतीजे 12 जुलाई को घोषित किया गया था. जल्द ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. को होगी|


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *