वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत पांच अक्तूबर से हो रही है। सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है और क्रिकेट के महाकुंभ में 10 टीमें जोर आजमाइश के लिए तैयार हैं। विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है और सभी टीमों को टूर्नामेंट से पहले दो अभ्यास मैच खेलने का मौका दिया गया था। ताकि सभी टीमें भारतीय पिचों और हालातों के अनुकूल हो जाएं और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
मेजबान भारत के दोनों अभ्यास मैच धुल गए और 3400 किलोमीटर का सफर करने वाली टीम इंडिया अभ्यास के नाम पर एक गेंद तक नहीं खेल सकी। एशियाई धरती में किसी टूर्नामेंट का आयोजन हो तो भारत और पाकिस्तान को सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है, लेकिन विश्व कप से पहले दोनों टीमें परेशानी में हैं। भारत को अभ्यास मैच नहीं खेलने को मिले तो पाकिस्तान को दोनों अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा।
एशिया की तीसरी सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली श्रीलंका को अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में हरा दिया। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सभी बड़ी टीमों को चेतावनी दी है कि कोई उसे हल्के में लेने की कोशिश न करे।
श्रीलंका अफगानिस्तान मैच में क्या हुआ?
श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 294 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 87 गेंद में 158 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पथुम निसांका 30 रन, सदीरा समरविक्रमा 39 और धनंजय डे सिल्वा के 22 रन के चलते श्रीलंकाई टीम 294 तक पहुंची, लेकिन पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए। बारिश से प्रभावित मैच में अफगानिस्तान के सामने 257 रन का लक्ष्य था। रहमनुल्ला गुरबाज और रहमत शाह के बीच 215 रन की साझेदारी हुई और अफगानिस्तान ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया। गुरबाज ने 92 गेंद में 119 रन बनाए। रहमत शाह ने 82 गेंद में 93 रन का योगदान दिया।
अब मेजबान भारत सहित, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को अफगानिस्तान से बचकर रहना होगा। अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें दूसरी टीमों से भी बड़ी टीमों को संभलकर रहना होगा।