दिल्ली- इंडियन मुजाहिद्दीन और ISIS के सरगनाओं पर स्पेशल सेल नजर रख रही हैं.इसी कड़ी में ISIS आतंकी शाहनवाज कोर्ट में पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट में शाहनवाज को पेश किया गया.कोर्ट ने शाहनवाज को 14 दिन पुलिस हिरासत में भेजा.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तारी की है. बता दें कि शाहनवाज NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था|
शाहनवाज को जयपुर से पकड़ा गया था.रिजवान को लखनऊ से और अरशद वारसी को मुरादाबाद से पकड़ा है. पिस्टल और बम बनाने के लिट्रेचर बरामद हुए है|
कैसे प्रिक्योर करना है कैसे बम बनाना है वो लिट्रेचर मिला है. वेस्टर्न और साउथर्न एरिया में रेकी की. गुजरात और अहमदाबाद में रेकी की.लोकल प्रिक्योरमेंट हो ताकि पाकिस्तान से जो निर्देश मिल रहे थे उनका खुलासा ना हो. स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बारे में सभी जानकारी दी है
प्रेस कॉन्फ्रेंस आगे ये भी कहा गया कि 12 सितंबर को इनाम रखा था.मुख्य साथी मोहम्मद रिजवान को पकड़ने की कोशिश कर रही है.शाहनवाज विश्वेश्वरीय संस्थान से माइनिंग इंजीनियर है.इसकी बीवी हिंदू से मुस्लिम बनी पहले उसका नाम बसंती पटेल था |
फिर मरियम बन गई. माइनिंग ब्लास्टिंग का एक्सपर्ट था. शाहनवाज आलम हजारी बाग झारखंड का रहने वाला है.रिलीजियस टीचिंग की जानकारी है.
अरशद वारसी झारखंड का रहने वाला है AMU से पढ़ा है. जामिया से भी पढ़ा है. होम ट्यूशन भी लेता है. रिजवान मौलाना है कमिटमेंट की oth दिलाई थी आजमगढ़ का रहने वाला है. ज्यादा से ज्यादा लोग टारगेट करना था|
इसके सरगनाओं के तार अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े है.एक्सप्लोसिव के एक्सपेरिमेंट भी किए|
इमरान और यूसुफ पर चित्तौड़गढ़ ब्लास्ट के आरोपी है.ये वहां से शाहनवाज के साथ बच कर निकल गए. रिजवान का जन्म जेद्दा में हुआ था|