एसएसपी ने पुलिस लाइन में मॉर्डन हाईटेक ,प्री फैब्रिकेटेड बैरिक का किया उद्घाटन

Spread the love

अब उधमसिंहनगर जिले में पुलिस जवानों को मिलेगा मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक की आरामदायक सुविधा

उधमसिंहनगर जिले में सीएसआर से बना 50 लोगो की क्षमता वाला मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक

रुद्रपुर ,रिंकी सिंह: उधमसिंहनगर पुलिस के जवान के लिये अच्छी खबर है .एसएसपी पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करते है वेलफेयर का काम करना प्राथमिकता है। इसी क्रम में पुलिस वेलफेयर के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक/ मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) का निर्माण कराया गया है भविष्य में भी जनपद में सीएसआर के माध्यम से ऐसे और भी मॉर्डन बैरक बनाए जायेंगे जनपद पुलिस के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक/मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया ।

जिसे इंटार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्रा0 लि0 के विशेष सहयोग से बनाया गया है। जिसमें एक समय में 50 लोग एक साथ रह सकते हैं।

एसएसपी महोदय द्वारा इंटार्क कंपनी के विशेष सहयोग हेतु कंपनी के अधिकारियों को शॉल व मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व इंटार्क के अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *