पुलिस वालों ने रख दिया प्लम्बर की स्कूटी में तमंचा…फिर थानेदार ने जो किया वो होश उड़ा देगा?

Spread the love

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर में प्लम्बर की स्कूटी में तमंचा बरामद होने के आरोप में तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को बताया कि 2 दिन पहले थाना किठौर में तैनात पुलिसकर्मी चौबे सिंह और कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह के साथ कॉन्स्टेबल ड्राइवर अनिल कुमार ने ग्राम राधना में फिरोज नामक प्लंबर के घर में खड़ी स्कूटी से अवैध शस्त्र बरामद किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिसवालों ने इसके बारे में न तो अपने विभाग के किसी वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना दी और न किसी प्रकार की कोई विधिपूर्वक तरीके से अग्रिम कार्यवाही की। SSP सजवान ने बताया कि यह पुलिसवालों के कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दिखाता है, जिसके कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। एसएसपी सजवान ने बताया कि उन तीनों पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए गंभीर लापरवाही के दृष्टिगत से पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इनके विरूद्ध पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही करने को कहा गया है।

पुलिसकर्मियों ने तमंचा रखकर बनाया वीडियो

फिरोज का आरोप है उसने कहा कि बुधवार की रात 3 पुलिसवालों ने उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर पहुंचे, जहां फिरोज के घर पर मौजूद सिर्फ उसक मां थी,उनसे फ़िरोज की जानकारी ली और फिर स्कूटी की चाबी मंगाई। उसने कहा कि इसके बाद पुलिसकवालों ने चाबी से स्कूटी की डिग्गी खोली और उसमें तमंचा रखकर के वीडियो बनाया। इसके बाद स्कूटी लेकर चले गये। फिरोज का आरोप है एक लाख रूपय की मांग की जा रही है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *