दिल्ली- आज से संसद भवन में 5 दिन का विषेश सत्र शुरु हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. देश के लिए आगे बढ़ने का अवसर है. देश के लोगों का पसीना संसद भवन के निर्माण में लगा है. 75 साल की यात्रा में कई उत्तम सृजन हुए है. पुराना संसद भवन नई पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा.
पूरे विश्व में भारत के गौरव की चर्चा हुई है. नए भवन में जाने से पहले इतिहास का स्मरण हो रहा है. चंद्रयान-3 की सफलता से देश अभिभूत है. प्रेरक पलों को यादकर आगे बढ़ने का अवसर है. G-20 की सफलता देशवासियों की है. चारों तरफ भारतवासियों की उपलब्धि है.G-20 की सफलता किसी दल की सफलता नहीं है.भारत विश्वमित्र के रूप में अपनी जगह बना पाया. पुराने भवन से विदा लेना भावुक पल है