थलीसैंण।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में नमामि गंगे, रसायन विज्ञान विभाग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया | कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ छाया सिंह ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी का रक्षा कवच है | यह पृथ्वी के जीवन की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करता है | भूगोल विभाग प्रभारी डॉ नीरज असवाल ने इस वर्ष ओजोन दिवस के विषय “ ओजोन परत को ठीक करना तथा जलवायु परिवर्तन को कम करना” पर बतलाते हुए कहा कि बिना वैश्विक जिम्मेदारी एवं सामाजिक सहभागिता के जलवायु परिवर्तन को रोका नहीं जा सकता है | इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ जे० सी० भट्ट की अध्यक्षता में किया गया | कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ विवेक रावत द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में डॉ सुधीर सिंह रावत, डॉ विकास प्रताप सिंह, डॉ धर्मेन्द्र यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉ शिवानी धूलिया एवं डॉ मीनू बुटोला उपस्थित रहे |