उत्तराखंड के मसूरी के कैमल बैक रोड स्थित होटल द रिंक (ओल्ड रिंक हॉल) में रविवार तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की ऊंची-ऊंची लपटों के बीच से होटल में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ लोग होटल के अंदर फंस गए. होटल में भीषण आग की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने और होटल में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने स्थिति पर काबू पाया. बचाव दल की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते रेस्क्यू अभियान सफल रहा और सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग में तीन गाड़ियां जलकर राख हो गईं.
वहीं आग की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी आग लग गई थी जिसे बाद में बुझाया गया. बताया जा रहा है कि होटल द रिंक में पुननिर्माण चल रहा था. तभी देर रात को शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ है. घटना के बाद आसपास धुएं का गुबार दिखा. लोगों में दहशत का माहौल हो गया. होटल के आसपास के रिहायशी इलाकों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है. आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है.