लैंसडाउन।अभ्युदय परिवार लैन्सडौन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र जयहरीखाल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमलेश रावत ने करी साथ ही अभ्युदय परिवार जयहरीखाल शाखा का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष प्रगति, उपाध्यक्ष सुमन बहुगुणा, सोनिया डोभरीयाल, सचिव ममता शर्मा,सह सचिव अनीता रावत, कोषाध्यक्ष बसन्ती चौधरी,सह कोषाध्यक्ष रंजना असवाल, संरक्षक ऊषा नेगी, सम्पत्ति रावत को चुना गया।
संयोजिका भावना वर्मा ने कहा अभ्युदय परिवार एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को शहरी क्षेत्र की गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा का विकास करना है हम संस्था के माध्यम से पारम्परिक पर्व मना कर उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा
प्रगति एवं सुमन बहुगुणा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा जयहरीखाल शाखा जयहरीखाल में खेल प्रतियोगिता आयोजित करेगी स्वच्छता अभियान करेगी साथ ही सभी उत्तराखंड के पर्व मनाएगी।
राजेश्वरी नेगी, पूनम बौठियाल, रेनू चौहान, चंद्रकांता बौठियाल, सविता नेगी, सूचि रावत, ज्योति,हेमन्ती, मुन्नी,नीलम , मधु,सूधा, सोनिया,सरिता, ममता ने अपने विचार व्यक्त किये संचालन प्रगति ने किया।