दिल्ली में G-20 समूह के देशों की बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इटली और जापान सहित 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए हैं. लेकिन भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक हैं. वह अपनी पत्नी अक्षरा मूर्ति के साथ भारत पहुंचे हैं. बता दें कि ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षरा मूर्ति की चर्चा जी 20 की वजह से नहीं, बल्कि भारत के प्रति उनके लगाव की वजह से रही है. इसके पीछे बड़ी वजह भी है.
आपको बता दें कि ब्रिटेश पीएम ऋषि सुनक के पूर्वज पंजाब से हैं और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के जाने-माने उद्योगपति व इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. यही वजह है कि ब्रिटेन पीएम और उनकी पत्नी का भारत के प्रति विशेष लगाव देखने को मिलता है. G 20 बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल हेडक्वार्टर में स्कूली बच्चों से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं
बच्चों से मिलने के दौरान ब्रिटेन पीएम और उनकी पत्नी का बेहद कूल अंदाज दिखा. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वहीं आज रविवार को पीएम सुनक और उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूजा-पाठ करने मंदिर का भ्रमण किया. मंदिर में दर्शन के दौरान ली गईं फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
बच्चों से मिलने के दौरान ब्रिटेन पीएम और उनकी पत्नी का बेहद कूल अंदाज दिखा. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. वहीं आज रविवार को पीएम सुनक और उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूजा-पाठ करने मंदिर का भ्रमण किया. मंदिर में दर्शन के दौरान ली गईं फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक हिन्दू धर्म से आते हैं. अपने देश में भी वह धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर नजर आते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले लंदन में आयोजित मोरारी बापू की कथा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने जय सियाराम का जयकारा लगाते हुए हिंदू होने पर गर्व महसूस होने की बात कही थी. पीएम सुनक और उनकी वाइफ अक्षरा मूर्ति का सनातनी लुक भारत में भी देखने को मिला. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.