सूडी तना छेदक कीड़ा फसल को पहुंचा रहा नुकसान

Spread the love


कोटद्वार।वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड वर्तमान में खड़ी धान की फसल में सूडी तना छेदक कीड़ा फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है कृषक सोहनलाल कोटला के यहां कृषि विभाग से धान बासमती का प्रमाणित बीज लाए थे फसल बहुत अच्छी हुई मगर तना छेदक कीड़ा फसल को बर्बाद कर रहा है

इसकी सूचना वार्ड पार्षद सुखपाल शाह के माध्यम से कृषि विभाग वालों को भेजी गई वहां से भी निरीक्षण करने किसी व्यक्ति को भेजा गया उन्होंने भी बताया कि यह कीड़ा तना छेदक कीडा है यह लगातार बढ़ता रहता है तथा अगल-बगल धान के खेतों को भी नुकसान पहुंचता है पार्षद सुखपाल शाह व किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन कृषक राजेंद्र सिंह चौहान कृषक नयन सिंह बिष्ट ने कृषि विभाग से अनुरोध किया कि पूरे भाबर क्षेत्र धान के खेतों का सर्वे कर दवाइयां का छिड़काव करें ताकि किसानों की धान की फसल को बचाए जा सके कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया कि अभी कृषि विभाग ने सोयाबीन के जो बीज किसानों को दिए थे वहा सोयाबीन का बीज लगभग 15% अंकुरित हुए है 85 परसेंट खराब निकले य तो बीज खराब था य अत्यधिक बरसात होने से नहीं अंकुरित हुए शासन प्रशासन कृषि विभाग से अनुरोध किया कि जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है

उन्हें मुआवजा दिया जाए गेहूं की फसल का जो नुकसान हुआ था जिन किसानों ने बीमा कराया था उनका भी मुआवजा बीमा कंपनी ने अभी तक नहीं दिया किसानों में रोष पनप रहा है 13 जुलाई 2023 को भारी बरसात से वार्ड नंबर 37 व क्षेत्र की किसने की सिंचाई की नहरे क्षतिग्रस्त हो रखी है उन सिंचाई गुलो को सिंचाई विभाग नलकू विभाग लघु सिंचाई विभाग भी शीघ्र विभाग बनाएं जबकि पार्षद के माध्यम से कई बार प्रस्ताव विभागों को दिए गए मगर विभाग कृषकों की कोई शुद्ध नहीं ले रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *