देहरादून- मौजूदा विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार 11000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सामान्य बजट में प्रदेश के विकास के लिए सभी विभागों को बजट आवंटित किया गया था. जिनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार सप्लीमेंट्री बजट पेश करने जा विकास के मार्ग में कोई भी बाधा ना आए और उत्तराखंड में विकास की गति धीमी ना पड़े.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास के लिए सप्लीमेंट्री बजट जरूरी है. विकास कार्यों में बजट की कमी नहीं है.उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है.
उत्तराखंड सरकार की ओर से कहा गया है कि विकास के कामों में लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है.लगातार विकास के मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है. और प्रदेश में इसे और तेजी से आगे लाया जा रहा है.