ICC क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह !

Spread the love

दिल्ली; 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय 5 अक्टूबर से विश्व कप खेलेगी. 2011 के बाद से भारतीय टीम को विश्व कप खिताब का इंतजार है. अगर बात बीसीसीआई द्वारा चयनित टीम की करें तो रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, केएल राहुल, मो. सिराज, कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है.

एक तरफ जहां टीम में विरोट कोहली जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है. तो वहीं, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखेंगे. अनुभव के मामले में अगर बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा खिलाड़ियों में सबसे सीनियर हैं. इसका फायदा टीम को मिलना तय है. विराट कोहली ने 2011 विश्व कप को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *