सूनी कलाइयों में Dr उषा जैन ने भर दिए रंग

Spread the love

रुद्रपुर – ये त्यौहार हमारे लिए खुशियों लेकर आते है लेकिन कई बार हमारे समाज का एक ऐसा तबका इन खुशियों को भी नही मना पाते है,अपने घर नही जा पाते है, येसे में इनको येसा अपनापन मिल जाएं तो इनके चेहरे की खुशी देखने लायक होती है। हमारी वजह से किसी को खुशी मिले एक समाज सेवी के लिए इससे बड़ा उपहार कुछ भी नही है।


डॉ.उषा नरेंद्र जैन का कहना है कि इस रक्षाबंधन पर बहुत सारी येसी कलाइयों है जो अपने कठिन काम की वजह से सुनी रह जाती है और हमारे समाज का ऐसा एक गरीब तबका जो झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत करता है। उनका भी मन करता है त्यौहार मनाने का लेकिन कई बार गरीबी और लाचारी की वजह से नही मना पाते है। अगर हम इस त्यौहार पर भले एक दिन की ही सही अगर उनके चेहरे पर मुस्कान ला पाएं तो हमारे मन को शांति मिलती है।


हमेशा की तरह इस बार भी डॉ.उषा नरेंद्र जैन की टीम ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को और उनके बड़ों टीकलगाकर,रक्षा सूत्र बांधा और मिठाइयों,बिस्कुट भी खिलाया साथ में कपड़े और बच्चों को नोटबुक भी बांटे।
सभी बच्चों को राधा सुभाष जी ने और ममता नेगी ने पढ़ाई के प्रति भी जागरूक किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *