रुड़की के पूर्व मेयर गौरव गोयल समेत उनके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ हाईवे बाईपास में अधिग्रहित भूमि का अधिक मुआवजा लेने के आरोप में करीब डेढ़ करोड़ की रिकवरी के नोटिस जारी किए गए हैं। हालांकि नोटिस में इसकी जानकारी नहीं है कि यह किसकी गलती से हुआ है। पूर्व मेयर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं।
विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार एलआर चौहान की ओर से विगत दस अगस्त को वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। पूर्व मेयर गौरव गोयल को जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि ग्रीन फील्ड भारतमाला परियोजना से प्रभावित गांव सालियर साल्हापुर मुस्तहकम की भूमि खसरा संख्या 561 की अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर 82 लाख 87 हजार 130 रुपये जारी किया गया है। जबकि उन्हें 36 लाख 81 हजार 507 रुपये का भुगतान किया जाना था।