गाजियाबाद; जिला में अपराध बेहिसाब है. पुलिस के सीनियर अफसरों की अपराध के खिलाफ ठंडी मुहिम से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी के चलते यहां आम आदमी तो क्या वकील भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी ही घटना जिले में देखने को मिली है. यहां चैंबर में घुसकर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सदर तहसील की है.
वहीं, मृतक वकील का नाम मोनू है. दिनदहाड़े चैंबर में घुसकर वकील की हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए. आज प्रदेश में वकीलों की हड़ताल के बीच इस घटना से सनसनी फ़ैल गई. सूत्रों का दावा है इस बार सरकार गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ डायरेक्ट एक्शन की तैयारी में है.
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. फुटेज में बदमाश बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. गौरलतब है कि इस घटना को अंजाम तब दिया गया है, जब प्रदेश भर में वकील आंदोलित हैं. हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज की घटना का वकील लामबंद होकर विरोध कर रह हैं.
सीएम योगी ने भी हापुड़ की घटना को लेकर चांज कमेटी का गठन कर दिया है. जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए कमिश्नर मेरठ की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. 7 दिनों में एसआईटी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. कमेटी में IG मेरठ और DIG मुरादाबाद भी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जिलों के अधिकारी वकीलों के सम्पर्क में है.