लखनऊ- रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है. या फिर यूं कहें की देश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर 200 रुपए राहत देने का ऐलान किया है. और कैबिनेट की मीटिंग में इसको मंजूरी मिली है. इस छूट का फायदा करोड़ों ग्राहकों को मिलने वाला है.
इसी कड़ी में मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद यूपी के मुखिया सीएम योगी ने भी इसपर एक ट्वीट किया है. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को सस्ता किया गया है. इसी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया है.
पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई ₹200 की सब्सिडी के अलावा ये राहत अतिरिक्त होगी. इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹700 में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा.
इसी के साथ सीएम योगी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि करोड़ों माताओं-बहनों को स्नेह पर्व रक्षाबंधन का उपहार देने के लिए प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी…