अपने बयान से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपनी एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है।
स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।
स्वामी के बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार ?
स्वामी के इस बयान पर यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेना चाहिए। कलमा पढ़ टोपी लगा कर इस्लाम क़बूल करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के बारे में टिप्पणी करना ग़लत है। स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे अखिलेश यादव का हाथ है उनकी वजह से ही इनको शह मिली हुई है