दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें BRICS सम्मेलन में दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला रहा है. BRICS के शिखर सम्मेलन में सभी की निगाहें पीएम मोदी और और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की ओर टिकी हुई दिखाई दी.
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज मुलाकात हुई. दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया.एक दूसरे का अभिवादन भी किया.
इस दौरान जो वीडियो सामने आए,उसमें जिनपिंग और पीएम मोदी बात करते हुए दिखाई दिए.
दें कि इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात बाली में हुई थी. इसी के साथ पीएम मोदी ने BRICS के विस्तार का स्वागत किया. उन्होंने BRICS सम्मेलन की ब्रीफिंग में कहा कि नए देशों के आने से संगठन काफी ज्यादा मजबूत होगा.
ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगभग 4,400 भारतीय शांति रक्षक जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, शांति बहाल करने के लिए अफ्रीका में तैनात हैं. हम आतंकवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ लड़ाई में अफ्रीका के साथ काम कर रहे हैं.