दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने टिक टॉक स्टार को पत्नी के साथ वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी करने के बाद जरूरत को पूरा करने के लिए वाहन चुरा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 14 अगस्त की रात बाबा हरिदास नगर थाना के शिव एन्क्लेव में बाइक चोरी की शिकायत मिली। जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का विश्लेषण किया। पुलिस को एक फुटेज मिली, जिसमें दंपती को बाइक चोरी करते हुए देखा गया।
फुटेज में दिख रहे शख्स की पहचान दीपक उर्फ सुक्खा के रूप में हुई। 19 अगस्त को हवलदार मनीष को दीपक को पत्नी के साथ अनाज मंडी नजफगढ़ के पास आने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से पहुंचे दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव मोई, सोनीपत निवासी दीपक और प्रीति के रूप में हुई। इनके पास से बरामद बाइक बाबा हरिदास नगर से चुराई गई थी।
नशे के आदी हैं दंपती
दीपक ने बताया कि वह टिकटॉक स्टार बनना चाहता था। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था। इसी बीच फेसबुक के जरिये प्रीति से मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे से मिले व शादी कर ली। शादी के बाद वह परिवार से अलग किराये के मकान में रह रहे थे। दोनों नशे के आदी हैं और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक फैक्टरी में नौकरी करने लगे। इसके बाद नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट करने लगे। 14 अगस्त को वह नजफगढ़ में नशीला पदार्थ खरीदने आए थे। यहां से रोहतक जाना था, इसलिए बाइक चोरी कर ली। दीपक पर हरियाणा के गन्नौर थाने में डकैती का भी मामला दर्ज है।