देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के 3 दिवसीय दौरा कर सीधा देहरादून के आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान और मौसम विभाग के भारी बारिश का पूर्वानुमान का जायजा लिया. इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को अलर्ट और आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 3 दिन का भारी का अलर्ट दिया है . जिसमे 22 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट. 23 और 24 अगस्त को देहरादून , टिहरी, पौड़ी , नैनीताल , उधमसिंह नगर , चंपावत और बागेश्वर के लिए अलर्ट जारी किया गया है . जिसके बाद सभी विभागों के अधिकारियों 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश मुख्यमंत्री धामी ने दिए है और अलर्ट जिले के अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए है. अक्टूबर माह में होने वाली इन्वेस्टमेंट समिति के लिए उद्योगपतियों से वार्ता करने के बाद मुख्यमंत्री प्रदेश में बरसात के हालात जान दे आप जा प्रबंधन केंद्र पहुंचे जिसमें बीते दिनों हुए नुकसान और आने वाले अलर्ट के लिए जानकारी ली.
दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है वहीं अधिकारियों को चौकन्या रहने के आदेश दिए हैं .वही भारी बारिश के कारण जिन मकान टूट गए है और वह बेघर हो गए हैं उनके लिए एक योजना लाई जा रही है जिन्हें पूर्ण रूप से दोबारा बसाया जाएगा.