देहरादून : 7 अगस्त की रात पिस्तौल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयोग की गई देसी पिस्टल भी बरामद की। इसी के साथ इनका एक साथी आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं जो यहां पढाई की बात कह कर किराये के कमरे पर रह रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि यह घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। आपको बता दें कि यह दोनों युवक विदेश जाने के लिए IELTS की पढ़ाई कर चुके हैं लेकिन अब जेल की हवा खाएंगे