सरकारी स्कूल के बच्चों से सवाल पूछकर फंसे विधायक जी, बच्चों ने पहचानने से किया इनकार !

Spread the love

मुरादाबाद:बिलारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम इरफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह विधानसभा के चिड़िया भवन के सरकारी स्कूल में पहुंचें थे. यहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.

साथ ही विधायकजी ने बच्चों से सवाल भी पूछे. विधायक ने बच्चों से जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का का नाम पूछा तो बच्चों ने झट से बता दिया. लेकिन जब विधायक ने बच्चों पूछा, हमे जानते हो? तो बच्चों ने कहा- आपको नहीं जानते.

बच्चों द्वारा ना पहचाने जाने पर विधायक फहीम इरफान वीडियो में असहज दिख रहे हैं. हालांकि सवालों के सही जवाब पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *