देहरादून :प्रदेश के सरकारी विभागों सार्वजनिक उपक्रमों निगमों स्थानीय निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को आउटसोर्सिंग से कार्मिकों की नियुक्ति को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग अब आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका में होगा। विभाग के अंतर्गत रोजगार प्रयाग पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवा आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।