दिल्ली: नेहरू मेमोरियल का नाम आज से बदला गया है. नया नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय रखा गया है. ‘प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी’ नाम है.
स्वतंत्रता दिवस पर नाम बदलते हुए औपचारिक रुप से रख दिया गया है.
जून के महीने की बात की जाए तो इस महीने में ही नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का फैसला ले लिया गया था.
इसे अब औपचारिक तौर पर बदल दिया गया है.
दरअसल, पीएम मोदी ने साल 2016 में तीन मूर्ति परिसर में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय स्थापित करने का वितार रखा था.