रुद्रपुर। रम्पुरा के गरीब परिवार के लिये मसीहा साबित हुए विधायक शिव अरोरा। आपको बता दे विगत दिनों रम्पुरा क्षेत्र में कल्याणी नदी में अत्यधिक बाढ़ का पानी आने से निचले हिस्सो में जलभराव हो गया था वही कल्याणी नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से राजेन्द्र कोली नाम के व्यक्ति बह गया था, जिसकी तलाशी अभियान के लिये विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन व NDRf की कई टीमें उसकी तलाश में लगी थी, जिसको घटना के दो दिन बाद 20 जुलाई को उसका शव शांति कॉलोनी क्षेत्र की ओर नदी के पास बरामद हुआ जिसपर मौके पर पहुँच कर विधायक शिव अरोरा ने शव की हालत अत्यंत खराब देखते हुए रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अगले दिन सुबह अंतिम संस्कार करवाया था
, वही उसी दिन परिजनों को विधायक शिव अरोरा ने आश्वस्त किया था कि परिवार की आर्थिक सहायता करवाई जायेगी जिसके लिये पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये थे और विधायक शिव अरोरा के अथक प्रयासों से महज कुछ दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत कोष से दिवंगत राजेन्द्र कोली की पत्नी के खाते में 4 लाख की धनराशि हस्तांतरित कराने का पत्र आज रम्पुरा उनके निवास जाकर सौपा। विधायक बोले दिवंगत राजेंद्र कोली की भरपाई नही की जाती लेकिन उनके छोटे छोटे बच्चो की शिक्षा लालन पालन के लिये यह राशि काफी मददगार साबित होगी।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है और विधायक ने पीड़ित परिवार को भविष्य में भी हर सम्भव मदद के लिये आश्वस्त किया । वही इस दौरान तहसीलदार पूजा शर्मा, पटवारी जुनेजा , भाजपा नेता सुरेश कोली, रामकिशन कोली, महेश कोली, यादराम कोली, लालमन कोली, त्रिलोक कोली, मयंक कक्कड़, सुनील यादव,ललित बिष्ट, मन्दीप वर्मा,राज कोली, गिरिश पाल, विपिन कोली, डंम्पी चोपड़ा, मानव कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे