Uttrakhand :कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर जलभराव हुआ। आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया, एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं। चमोली DM हिमांशु खुराना ने ANI बातचीत में कहा, मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था। 12 अगस्त से भारी बारिश हो रही है विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में बारिश हो रही है। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही पर उत्तराखंड डीजीपीअशोक कुमार ने कहा हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पहाड़ी इलाकों में न जाएं।