गले में टमाटर और अदरक की माला डालकर संसद पहुंचे AAP सांसद सुशील गुप्ता

Spread the love

दिल्ली- इन दिनों देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं.टमाटर के दाम क्या हाई-वाई हो गए. कि सड़कों पर लोग टमाटर और हरी सब्जियों को लेकर हंगामा करने लगे.वहीं टमाटर पर राजनीतिक दलों का तो रुख कुछ इस तरह से बदल गया है कि माला पहने हुए दिखाई देने लगे हैं.

आम आदमी की जेब में आग लगाते ये सब्जियों और टमाटर के दामों को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने अलग ही ढंग से प्रदर्शन किया. इस सिलसिले में वो राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे.

जब सांसद सुशील गुप्ता राज्यसभा के अंदर टमाटर-अदरक की माला पहनकर पहुंचे थे तो उन्होंने कहा कि वो ये माला केंद्रीय मंत्री को भेंट के रुप में देंगे. सुशील गुप्ता ने सदन के बाहर कहा कि पूरे देश में टमाटर के भाव जो हैं वो लगातार बढ़ते ही जा रहे है. गरीब और आम आदमी इस महंगाई की मार को झेलकर परेशान हो गया है. आम आदमी की उम्मीदों पर पानी फेरा जा रहा है.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि टमाटर के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के भाव भी 100 के पार भाग रहे है. बावजूद इसके सरकार न तो महंगाई पर चर्चा कर रही है. न ही मणिपुर पर कुछ भी बोलने को तैयार है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *