देहरादून:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश हो रही है.बारिश की वजह से पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी दिखाई दे रहा है.जगह-जगह भरा हुआ पानी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. धामी सरकार की ओर से लगातार बारिश से हो रहे नुकसान से लोगों बचाने के लिए काम किया जा रहा है.
मूसलाधार बारिश से कई स्थानों में लैंडस्लाइड से भारी नुक्सान हुआ है. तो कई रास्ते बंद बड़े हैं. कई ऐसे स्थान भी है जहां पर मकान जमींदोज हो गए. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह आधा कंट्रोल रूम देहरादून में पहुंचे. जहां पर उन्होंने आला अधिकारियों से आदर्श संबंधित बातचीत की. इसके साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया.