देहरादून :डोईवाला तहसील में जमीन से जुड़े दाखिल – ख़ारिज के साथ तमाम मामलों के निस्तारण के लिए डीएम देहरादून के दिशा निर्देश पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी की देख रेख में आयोजित कैंप में आज जमीन से जुड़े 400 मामलों का निस्तारण किया गया जबकि कई विवादों को मौके पर सुलझाया गया और खामियों को दुरुस्त किया गया।
कैंप में तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, कानूनगो और सभी राजस्व उप निरीक्षको की मौजूदगी में आम जनता के जमीनों से जुड़े तमाम मामलों का निस्तारण करते हुए लोगों को राहत प्रदान की।
डोईवाला के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर सैनी ने जहां इस कैंप को बेहद उपयोगी और सार्थक बताते हुए समय समय पर ऐसे कैंप लगाने की मांग की, तो वही एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला और तहसील प्रशासन द्वारा कैंप आयोजित किया गया था, जिसमे जमीन से जुड़े तमाम मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत दी गई हैं।