उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मानसेहरा शहर में एक 95 साल के शख्स ने अपनी पहली बीवी की मौत के कई साल बाद दूसरी शादी की है। मुहम्मद जकारिया की पहली बीवी की 2011 में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से नयी जीवन साथी पाने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी इस इच्छा को इनके छोटे बेटे ने पूरा कर दिया है।
खैबर पख्तूनख्वाप्रांत के मानसेहरा के बुजुर्ग शख्स मुहम्मद जकारिया के 6 बेटे और 5 बेटियां हैं, जबकि उनके पोते-पोतियों और परपोते की कुल संख्या 90 से ऊपर बताई गई है। जब जकारिया ने दोबारा शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की तो उनके छोटे बेटे वकार तनोली ने अपने पिता की खुशी के लिए उनके दिल की इच्छा को पूरा करने का बीड़ा उठाया।
जकारिया का निकाह स्थानीय मौलवी मौलाना गुलाम मुर्तजा ने एक समारोह में संपन्न कराया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। जकारिया की शादी के मौके पर उनके 10 बेटे-बेटियां, 34 पोते-पोतियां और परपोते- परपोतियां मौजूद थे। 95 साल के इस शख्स की दुल्हन गुजरात के सराय आलमगीर की है।