नौकरानी की मौत पर सरकारी अधिकारी से वसूले पांच लाख

Spread the love

Nanital :सरकारी अधिकारी के घर पर नौकरानी की मौत हो गई थी। खुद को उसका पति बताते हुए एक व्यक्ति अवैध वसूली करने में जुट गया। पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बसंत विहार मुखानी निवासी हरीश चंद्र ने मुखानी पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय जल आयोग में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2016 में उनके घर संतोष कुमारी नाम की महिला काम करती थी। वर्ष 2022 में बीमारी से उसकी मौत हो गई जिसके बाद खुद को संतोष का पति बताते हुए दमुवाढूंगा निवासी मुन्ना लाल शुक्ला हरीशचंद्र के दफ्तर पहुंच गया।

आरोप है कि मुन्ना ने बंदूक दिखाई और कहा कि उसने संतोष कुमारी को जहर देकर मारा है। इसके एवज में 14 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो वह हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराएगा। साथ ही हरीश और संतोष के बीच नाजायज संबंधों की झूठी अफवाह फैला देगा। डरकर हरीश चंद्र ने मुन्ना को पांच लाख रुपये दे दिए। बाकी के रुपयों के लिए मुन्ना साथियों के साथ नशे में हरीश चंद्र के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर बकाया न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने जबरन तीन ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए। मुखानी पुलिस का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *