रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भूस्खलन होने से कई दुकानें मलबे की चपेट में आ गयी जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SDRF और उत्तराखंड पुलिस की कई टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं। गौरीकुण्ड में सर्च ऑपरेशन के दौरान मलबे से 03 शव बरामद हुई हैं। जिनकी शिनाख्त की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
गौरीकुंड हादसे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि विपत्तियां हमारा साथ नहीं छोड़ रही हैं, गौरीकुंड में फिर दैवीय आपदा आई है, फादल फटे हैं,कई लोगों के लापता होने की खबर है। भगवान उनकी रक्षा करें,सब चिंतित हैं, सरकार यात्रियों के घरों से संपर्क करें। परिवार के लोगों को आश्वस्त करें।
सीएम धामी ने गौरीकुंड हादसे का लिया संज्ञान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड घटना का संज्ञान लिया हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की। CM धामी ने प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए है
बता दें कि बीते कई हफ्तों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया। लागातार टीमें संवेदनशील इलाकों में अलर्ट पर है।