सावधान इस देश में लग चुका है लॉकडाउन जानिए क्यों ?

Spread the love

ईरान :कोरोला काल के दौरान लगाया गया लॉकडाउन अब नए प्रयोग के तौर पर भी शामिल किया जा रहा है. कड़े प्रतिबंधों के लिए जाना जाने वाला लॉकडाउन अबकी बार कोरोना की वजह से नहीं बल्कि गर्मी की वजह से चर्चाओं में है. ईरान की सरकार ने देश में बढ़ती गर्मी की वजह से 2 दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.

ईरान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते वहां की सरकार ने अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दो दिनों का लॉकडाउन लगाया है. सरकार ने पहले भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अब दो दिनों का पूर्णबंदी कर दी गई है. यहां तापमान प्रतिदिन अपने पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है. 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुके तापमान से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

अगर मौसम वैज्ञानिकों को बात करें तो उनका कहना है कि ईरान में इतनी भीषण गर्मी पड़ने की वजह जलवायु परिवर्तन है. इसी कारण से ईरान की राजधानी तेहरान सहित 11 बड़े शहरों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *