रामनगर:रामनगर में लगातार हो रही तेज़ बारिश के बाद आम जन जीवन पूरी तरह से ठहर गया है। बारिश के कारण बरसती नाले भी पूरे तरह से उफान पर हैं और इसे साथ ही कोसी बैराज का जल स्तर भी लगातार बड़ने लगा है। कोसी बैराज का जल स्तर बड़ने के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह अलर्ट वोट पर हैं। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के sdl राजीव खानूलिया ने बताया कि मंगलवार की रात से हो रहे लगातार बारिश के बाद से कोसी बैराज का जल स्तर बड़ गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के राममपुर और मुरादाबाद क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए वहां के प्रशासन को सूचना दी गई है वहीं उन्होंने ये भी बताया लगातार बारिश के चलते अभी बैराज का जल स्तर ओर भी बड़ने की संभावना है इसको लेकर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
मंगलवार की रात ग्राम ढिकुली के पास एक बरसती नाला अचानक उफान पर आने के बाद एक टाटा सोमो वाहन इसमें बह गया जिसमे चार लोग सवार थे। सूचना के बाद बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। वाहन में सवार चारो लोगो को नाले से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
वाहन में सवार प्रकाश फुलारा निवासी द्वाराहाट की हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हेयरसेंटर रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने हल्द्वानी हायर सेंटर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया बाकी तीनों घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है ।
वहीं बताया जा रहा है कि ये चारो लोग दिल्ली से अपने घर पूजा में शामिल होने जा रहे थे। इसके अलावा ग्राम टेड़ा में स्थित बरसती नाले उफान पर आने के चलते घंटो तक इस नाले के दोनों ओर वाहन फसे रहे मौके पर पहुंचे कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने अपील करते हुए कहा कि बरसात को देखते हुए नालों को पार न करे जल स्तर कम होने के बाद ही नालों को पार करे उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।