पौड़ी : स्कूल जा रही एक पांच साल की बच्ची पर लावारिस कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। एक राहगीर ने मासूम को मुश्किल से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने तीन घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर किसी तरह उसकी जान बचाई। अभी भी बच्ची की हालत गंभीर है।
सोमवार सुबह साढ़े सात बजे वीरेंद्र बहादुर बूढ़ा की बेटी रजीना नगर पालिका के नंबर-13 स्कूल में पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान नए बस अड्डे के पास लावारिस कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह देखा तो कुत्तों पर पत्थर मारकर उन्हें भगाया और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया। इसके सिर, गले और शरीर पर कुत्तों ने गहरे घाव किए हैं।
डीएम और पालिकाध्यक्ष ने जाना बच्ची का हाल
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम डाॅ. आशीष चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने घायल बच्ची का हाल जाना। डीएम ने बच्ची के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। दूसरी ओर कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शहर में लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की मांग।
एक युवक को भी काटा, पहले भी हो चुकी घटना
सोमवार को ही करीब 10 बजे शहरवासी मनोज रतूड़ी को भी एक कुत्ते ने पैर में काट लिया। युवक ने अस्पताल जाकर रैबिज का इंजेक्शन लगवाया। युवक की हालत अब ठीक है। बता दें कि बीते 21 जुलाई को भी लावारिस कुत्तों ने लोअर बाजार की रहने वाली 9 साल की आसीया बुशरा को घायल कर दिया था। बच्ची लोअर बाजार से अपने घर जा रही थी।