यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ फायर ब्रांड नेता के रुप में जाने जाते है. सीएम योगी आदित्यनाथ का ताजा इंटरव्यू काफी ज्यादा हाईलाइट हो गया है. इस इंटरव्यू के हाईलाइट सेक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ज्ञानवापी विवाद के मुद्दे सहित विपक्ष के I.N.D.I.A को लेकर बोलते हुए दिखाई दे रहे है. हाईलाइट सेक्शन का एक वीडियो रिलीज किया गया है.
दरअसल, सीएम योगी ANI को दिए गए इंटरव्यू में इन मामलों पर बोलते हुए दिखाई दे रहे है. सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी पर ऐतिहासिक गलती हुई है. उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा,त्रिशूल अंदर क्या कर रहा है.
इस मामले पर मुस्लिम समाज की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए था. वहां की दीवारें चिल्ला-चिल्ला के क्या कह रही हैं. भगवान ने जिन्हें आंखे दी हैं वो जाकर देखें.
इसके आगे पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर टीएमसी सरकार को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश में एक दंगा नहीं हुआ.वहां पर देखना चाहिए कि क्या बंगाल में चुनाव के समय में क्या स्थिति थी. यूपी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है. यहां किसी भी चुनाव में हिंसा नहीं हुई है.
इसके आगे विपक्षी दल के I.N.D.I.A को सीएम योगी ने कहा कि इसे इंडिया नहीं बोलना चाहिए. ये जो डॉट…ग्रुप है, चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगा.