सहारनपुर : गंगोह थानाक्षेत्र में खेलते समय पानी के गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गंगोह क्षेत्र के गांव बेगी नाजर निवासी नसीम का बेटा सुहेल और तौहीद पुत्र रहीस बुधवार दोपहर बाद घर से खेलने के लिए निकले थे। जब दोनों बच्चे शाम तक भी घर वापस नही आए तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने गांव में तलाश शुरू की, परन्तु रात तक भी दोनों का पता नही लग पाया। जिसके चलते परजिनों द्वारा दोनों की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी गई।
जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और परिजनों को साथ लेकर बच्चों की तलाश के लिए गांव में सर्च अभियान चलाया। परन्तु कहीं कोई सुराग नही मिल पाया। पास में ही बने करीब 10 फुट गहरा गढ्ढे में तलाश किया गया। तो दोनों बच्चों के शव और एक साइकिल बरामद हुई।
अंदेशा है कि फिसल कर दोनों बच्चों समेत पानी भरे गढ्ढे में जा गिरी। दोनों मासूम बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।