प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में इंडिया वाले बयान पर पलटवार किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों? उन्होने कहा कि राजनीति के चलते INDIA के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रूख अपना रखा है। बार बार देश के नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है।
प्रियंका गांधी ने ट्टीट करते हुए कहा कि Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है।
उन्होने कहा कि राजनीति के चलते INDIA के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रूख अपना रखा है। बार बार देश के नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है। उन्होने कहा कि देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है।